कोटा। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के कोटा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार को ट्रक ने ठोकर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय बुजुर्ग मोटरसाइकिल में सवार होकर कोटा राशन सामग्री तेल का टीन व पंखे लेकर कोटा से वापस अपने गांव जा रहा था. इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, घटना कोटा नाका चौक के पास की बताई जा रही है. ग्राम पंचायत चांगोरी से अपने घर के लिए राशन सामग्री लेने आए 55 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक कोटा नाका चौक से महज 200 मीटर दूरी पर पीछे से आ रहे ट्रक (क्रमांक सीजी 10 आर 1028) के पहिये के नीचे आने की वजह से उनकी मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक के चक्के से उनका सिर कुचला गया।
घटना के बाद ट्रक चालक पुष्कर पेट्रोल पंप के पास ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और मृत शव का पंचनामा कर मर्च्युरी भेज दिया। इस घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है.