सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ सेंचुरी से जुड़े हुए कई वीडियो सामने आते रहते हैं। ट्विटर पर कई लोग हैं, जो वाइल्ड लाइफ के वीडियो, तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसी तरह से हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ब्लैक पैंथर और तेंदुए का यह वीडियो कर्नाटक के कबीनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का है। वीडियो में ब्लैक पैंथर और तेंदुए का आमना-सामना होता हुआ दिखाई दे रहा।
इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी ने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया है। इसमें ब्लैक पैंथर और तेंदुआ एक ही पेड़ की डाल पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा। तकरीबन एक मिनट लंबे इस वीडियो में दोनों कई बार एक-दूसरे को देखते भी हैं।
Saw today, 6th March, in Kabini wild life sanctuary — another epic encounter between the Black Panther and his adversary Scarface! Video credit: Vijay Prabhu. pic.twitter.com/151Ip1bMGz
— Nandan Nilekani (@NandanNilekani) March 6, 2021
वीडियो को शेयर करते हुए निलेकणी ने लिखा, ”कबीनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में छह मार्च को यह देखा। ब्लैक पैंथर और उसके विरोधी के बीच एक एनकाउंटर।” वीडियो के अपलोड किए जाने के बाद से ही यह वायरल हो गया। काफी यूजर्स वीडियो को देख चुके हैं। अब तक लगभग एक लाख व्यूज वीडियो को मिल चुके हैं।
दोनों की इस मुठभेड़ पर लोग आश्चर्य जता रहे हैं। एक यूजर ने नंदन निलेकणी को धन्यवाद करते हुए लिखा कि शेयर करने के लिए थैंक्स सर। एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वाह, यह घटना काफी कम देखने को मिलती है। वीडियो देखकर रोमांचित हो गया।” इंफोसिस के को-फाउंडर ने ब्लैक पैंथर की एक फोटो भी शेयर की है। यह फोटो उनकी पत्नी रोहिनी निलेकणी ने क्लिक की थी।