दुर्ग। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन पर 15 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है, जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली दुर्ग में दर्ज कराई गई है। बैंक सीईओ की शिकायत पर बेलचंदन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस शिकायत में बैंक सीईओ ने बताया है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने पद पर रहते हुए 15 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाजपा से संबंधित हैं बेलचंदन
दुर्ग जिला केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन का भाजपा से गहरा नाता रहा है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद चर्चाओं में आए थे। बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद प्रीतपाल बेलचंदन ने अपनी पत्नी मोक्ष बेलचंदन को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी में रहते हुए प्रीतपाल ने 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से दुर्ग ग्रामीण के लिए टिकट मांगी थी। लेकिन पार्टी ने दुर्ग ग्रामीण से जागेश्वर साहू को मौका दिया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।