धमधा/दुर्ग:- दुर्ग ज़िले के धमधा विकासखण्ड के कुछ ग्रामीण क्षेत्रो में पानी के जलस्तर के घटने से जलसंकट की समस्या उत्तपन्न होने लगी थी।वही पानी की कमी के चलते किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने लगे था।जिसकी जानकारी मिलने पर विगत दिनों ज़िला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक एक के सदस्य व सक्रिय जनप्रतिनिधि जितेंद्र साहू द्वारा अपनी सूझबूझ से जनहित में सराहनीय पहल किया।जिसका अब अच्छा परिणाम व असर धमधा क्षेत्र में दिखने लगा है।
चूंकि विदित हो गर्मी के सीजन के आगमन से ही हरसाल पुरे क्षेत्र में पानी की किल्लत होने लगती है।इस को ध्यान में रखते हुए स्थानीय ज़िला पँचायत सदस्य- जितेन्द्र साहु द्वारा तुरंत दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे से मिलकर छींदाड़ी बांध का पानी निकटवर्ती आमनेर नदी मे छोड़ने हेतु विशेष मांग किया गया।जिसपर कलेक्टर दुर्ग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निकटवर्ती छुईखदान(राजनांदगांव) सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात कर पानी छोड़ का आदेश दिया गया है।जिसका पानी अब बहुत जल्द ही निकटस्थ धमधा क्षेत्र में प्रवाहित आमनेर नदी पहुंच जायेगा।अवगत हो कि इस समस्या पर जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र साहू ने स्वयं छींदाड़ी बांध जाकर पानी का निरीक्षण किया।तबजाकर उन्होंने जनहित के लिए आगे आकर प्रशासन को समस्या से अवगत कराकर निराकरण कराया।जिसकी खूब चर्चा हो रही है।