नयी दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों को जिसका इंतजार पिछले एक साल से था उस पर अब सरकार ने मुहर लगा दी है। नए महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को राहत देते हुए मंगलवार 9 मार्च को फाइनेंस मिनिस्ट्री ने भरोसा दिलाया कि लंबित किश्तों का भुगतान जल्द किया जाएगा। फाइनेंस मिनिस्टर ने बताया कि लंबित पड़ी पिछली तीन महंगाई भत्ता (DA) की किश्तों का भुगतान जुलाई 2021 से शुरू हो जाएगा।
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि पिछली तीनों किश्तों को जोड़कर 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। राज्य सभा में लिखित तौर पर दिए गए जवाब में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने DA का भुगतान ना करके 37,430.09 करोड़ रुपए की बचत की है। इससे पिछले साल कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने में सरकार को मदद मिली।
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों का 1.1.2020, 1.7.2020 और 1.1.2021 के लिए महंगाई भत्ते का भुगतान बाकी है।फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 17 फीसदी DA मिलता है। पिछले साल सरकार ने DA को 4 फीसदी बढ़ाकर 21 फीसदी करने का फैसला किया था। यह 1 जनवरी 2021 से लागू होना था। लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका था।
सरकार ने पिछले साल अप्रैल में फैसला किया कि जुलाई 2021 तक 50 लाख सेंट्रल कर्मचारी और 61 लाख पेंशनर्स का DA इंक्रीमेंट जुलाई 2021 तक होल्ड पर रहेगा। अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने DA का भुगतान ना करके 37,430.09 करोड़ रुपये की बचत की जिसका उपयोग कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किया गया. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों का डीए एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 लंबित है.
पिछले साल तक कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था. जनवरी 2020 में इसे चार प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया था यानी जनवरी तक का डीए 21 प्रतिशत होगा. उसके बाद जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में अगर चार-चार प्रतिशत भी डीए बढ़ा तो यह बढ़कर 29 प्रतिशत हो सकता है. इसके साथ ही सातवें वेतनआयोग के अनुसार कमर्चारियों का टीए भी बढ़ेगा.