रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। बजट सत्र के आखिरी दिन सीएम भूपेश बघेल ने छ्त्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखा। सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने गृहमंत्री का ध्यान प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की तरफ खींचा।
CM भूपेश का विपक्ष पर बड़ा आरोप
सीएम के मुताबिक सत्ता पक्ष ने चर्चा को लेकर पूरी व्यवस्था की थी लेकिन विपक्ष ने अनुदान मांगों में चर्चा नही की । विपक्ष के अंतरकलह के कारण सदन का सत्रावसान हो गया। हम सब घोषणापत्र के मुताबिक ही काम करते हैं।आसंदी नियम से ही चलते हैं। जबकि विपक्ष ने लगातार हस्तक्षेप किया।उपसमिति ,विपक्ष ने सत्र से पलायन किया। विपक्ष के विधायक राजभवन गए,चर्चा में भाग नहीं लिया। जिसके लिए बीजेपी प्रभारी से उन्हें फटकार मिली है। बठेना किसान परिवार मौत मामले को लेकर सीएम ने कहा कि हम सब दु:खी है BJP केवल मौत पर राजनीति कर रही है। यदि बीजेपी के पास तथ्य है तो हमें दें जरूर जांच करवाएंगे । बीजेपी के विधायक सदन आ तो रहे है लेकिन गुटबाज़ी के कारण चले जा रहे है । असम चुनाव में कांग्रेस और गठबंधन की सरकार बन रही है। वहीं बीजेपी के सदस्य अपने ही नेता प्रतिपक्ष को बदलना चाहते हैं।