बेमेतरा:- जिला पंचायत भवन बेमेतरा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “अभिव्यक्ति” नारी के सम्मान में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा जिला दण्डाधिकारी व कलेक्टर शिवअनंत तायल, अपर कलेक्टर बेमेतरा संजय दिवान, अध्यक्ष जिला पंचायत (CEO) श्रीमती रीता यादव, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, शशिप्रभा गायकवाड, अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला एवं “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम की बेमेतरा जिला नोडल अधिकारी श्रीमती ममता देवांगन, रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा, थाना बेमेतरा प्रभारी राजेश मिश्रा, महिला सेल प्रभारी उप. निरीक्षक नीता राजपूत, डाँ. ज्योति जेसाठी, डीपीओ बेमेतरा अनुरेखा सिंह, मंच संचालिका म.आरक्षक वर्षा चौबे, रितु यादव, बालमति नायक, सखी सेंटर, समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी, लायनेस क्लब, वत्सला फाउंडेशन के सदस्य, सफाई कर्मी, शिक्षिका, जनप्रतिनिधि संध्या परगनीया, रीता पांडेय, जनप्रतिनिधियों व अन्य विभागो की महिलाओं के आतिथ्य में महिलाओं का हुआ सम्मान साथ ही साथ “अभिव्यक्ति” नारी के सम्मान महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सात दिवसीय कार्ययोजना का शुभारंभ कर एक दुसरे का अभिवादन कर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस अति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
जिला दण्डाधिकारी एवं बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल महोदय ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में समुचित कार्य कर महिलाओं एवं बच्चो को न्याय दिलाने, सरंक्षण प्रदाय करने की बात कही। महिलाओं द्वारा अपनी हुनर, काबिलियत और मजबूत इच्छाशक्ति से उस हर चुनौती का सामना सहित सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक क्षेत्र में भागीदारी के साथ – साथ क्षेत्र के विकाश में भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई जा रही है। जिला पंचायत (CEO) श्रीमती रीता यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, शशिप्रभा गायकवाड एवं एसडीओपी बेरला एवं “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम की बेमेतरा जिला नोडल अधिकारी ममता देवांगन एवं अन्य उपस्थित बहनो द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले में सभी के कार्यो में समन्वय स्थापित कर, महिलाओ एवं बच्चो को सशक्त बनाने उन्हे उचित विधिक सलाह प्रदाय करने का अपेक्षा कर सभी के सहयोग करने की बात कही। महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक उन्तिषा के क्षेत्र में भागीदारी एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
अपर कलेक्टर संजय दीवान, अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा एवं अन्य अतिथियो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में समुचित कार्य कर महिलाओं एवं बच्चो को न्याय दिलाने, महिला किसी भी मामले में पुरूषों से पीछे नहीं है वह अपने काबिलियत के दम पर वो हर काम कर सकती है जो पहले सिर्फ ही पुरूष किया करते थे।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रीमति डाँ ज्योति जेसाठी स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा, बालिका डोली (योगा), सरस्वती साहू महिला समूह संचालक, सपना चौबे ब्लाक समन्वयक मितानिन, ज्योति बनाफर शिक्षिका, सुमिता यादव, रेखा सेन सफाई कर्मी नगरपालिका, चमेली सिन्हा राज मिस्त्री, मुनिया साहू ऑटो चालक एवं अन्य विभागों सामाजिक संस्थाओं की महिलाओं को उनके कर्तव्य/दायित्वों के बेहतर निर्वहन के लिए सम्मानित किया गया।