रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज T20 टूर्नामेंट में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से है। लिहाजा इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।
रायपुर में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने केा रोमांच से ही बेहद एक्साइटेड हैं। रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों का कहना है की टीम इंडिया ही इस टूर्नामेंट को जीतेगी। सबको बेसब्री से मैच का इंतजार है लिहाजा पहले से ही टिकट खरीद ली है।
टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन को लेकर इंडिया लीजेंड्स अब तक अधिक निरंतरता दिखा रही है और टीम ने अपने तीनों मैच जीते हैं। साथ ही वह 12 अंकों के साथ तालिका में टाप पर है। दूसरी तरफ, इंग्लैंड लीजेंड्स ने केविन पीटरसन की अगुवाई में रविवार को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश लीजेंडस को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है।
टीम संतुलन को देखते हुए इंडिया लीजेंडस कागजों पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है। कप्तान तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी नई गेंद के साथ गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बना रहे हैं। सहवाग ने पिछले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी।
मैच का शेड्यूल और मैच का समय
5 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
6 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
7 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
8 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
9 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
17 मार्च पहला सेमी फाइनल- शाम 7 बजे से
19 मार्च दूसरा सेमी फाइनल – शाम 7 बजे से
21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से
इंडिया लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर, सहवाग, युवराज, जहीर, कैफ, इरफान, नोएल डेविड, मुनाफ, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा और यूसुफ पठान
इंग्लैंड लीजेंड्स
केविन पीटरसन, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक कॉम्पटन, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, साजिद महमूद, फिल मस्टर्ड, क्रिस शॉफिल्ड, जेम्स ट्रिडवेल, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड और जेम्स टिंडल