देवकर:- पुलिस चौकी देवकर क्षेत्र के गांव राखी में चोरी का एक नया मामला प्रकाश में आ रहा है।जिसमे अज्ञात चोरों ने गाँव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से आधीरात ताला तोड़कर बड़ी शातिराना तरीके से काफी मात्रा में चावल व शक्कर को चोरी करने में कामयाब हो गए है।जिसपर देवकर चौकी पुलिस में प्रार्थी द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।लिहाजा अब जांच कर बाद ही शासकीय वितरण केंद्र से राशन चोरी करने वाले अज्ञात गैंग का पर्दाफाश हो सकता है।जिसपर पुलिस स्टॉफ द्वारा पतासाजी भी शुरू हो चुकी है।जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हो सकते है।
दरलसल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम राखी में कुछ वर्षों से 36 वर्षीय अश्वनी सतनामी पिता दुलार सतनामी जय गुरुघासीदास स्व सहायता समूह के माध्यम से गाँव मे हितग्राहियों को शासकीय राशन वितरण करने का कार्य रहा था।विगत दिनों छह मार्च की शाम अपने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में वितरण के पश्चात ताला लगाया।जो अगली सुबह सात मार्च को टूटा हुआ मिला।जिस पर प्रार्थी ने पुलिस को सूचना दी।जिसके पश्चात चोरी होने का खुलासा हुआ।जिसमें दुकान में रखे 89कट्टा चावल में से लग्भग 44 कट्टा चावल एवं 80 किलो शक्कर को पार कर दिया है।सबसे गम्भीर बात यह है कि सोसायटी में लगे तीसरा नेत्र सीसीटीवी कैमरे को तोड़फोड़ कर उनके लगे हार्ड डिस्क को चोरी कर ले गए है,जो कि किसी शातिर चोरों के समूह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।देवकर चौकी ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।देवकर पुलिस किन किन बिंदुओं पर जांच शुरू की है यह आनेवाले समय पर बड़ा खुलासा हो सकता है।