देवकर — समीपवर्ती ग्राम अकलवारा में रामधुनी मण्डली और समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर भव्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें सुबह 5 बजे से शिव पूजन, 12 बजे हवन पूजन, दोपहर 2 बजे से स्थानीय रामधुनी मण्डली द्वारा सुंदर गीत एवं नृत्य का कार्यक्रम है। रात्रि 9 बजे से ” भुइयां के गोठ ” छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी हाट चरौदा भिलाई थाना आरंग वालों का कार्यक्रम रखा गया है।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के कोषाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू और ध्रुव कुमार साहू ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेला समिति का भी गठन किया गया है जिसमें संरक्षक रामकुमार साहू, देवेंद्र कुमार सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत अकलवारा, अध्यक्ष दुकलहा राम सिन्हा, सचिव गुनीराम साहू, कोषाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद साहू, चतुर राम, आनंद राम, कामता राम, चोखे लाल, नन्दू, बुलाकी, मोहन सिन्हा, शिवदयाल, मोतीराम, सिया लाल, नन्दकुमार, भूपत, रामकृष्ण, फगुआ राम, टीका राम, शोभित,चन्द्रकुमार, मदन, भारत, दुजराम, गजाधर, सुखदेव, विजय कुमार, बहल राम,गुलाल, सखाराम, पवनकुमार, विश्वनाथ, शिवकुमार सिन्हा, ईश्वरी शर्मा, श्रवण कुमार, अमरीका, डोगेन्द्र, प्रेमलाल, राजेश सेन , प्यारे सेन, संतोष कुमार पूर्व सरपंच, कमलनारायण साहू पूर्व सरपंच आदि शामिल है।
अकलवारा में लगेगा महाशिवरात्रि में भव्य मेला।
Leave a comment