रायपुर । छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी रोड सेफ्टी सीरीज का लुत्फ पूरा प्रदेश उठा रहा है। इस बीच 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए मुफ्त पास की व्यवस्था की थी।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा में विशेष चर्चा के दौरान बताया कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेलों के प्रति जितने समर्पित हैं उतने ही वे खिलाड़ियों के प्रति भी स्नेह रखते हैं।
होरा ने बताया कि इसकी बानगी उन्होंने एक बार फिर पेश की है। मंगलवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के खिलाड़ियों को सौगात देते हुए उनके लिए मुफ्त पास जारी करने का एलान कर दिया है। इस घोषणा के बाद प्रत्येक वर्ग के खिलाड़ियों को अब शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर अपने दिग्गज खिलाड़ियों को देखने का अवसर मिल पाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर ओलंपिक संघ के महासचिव और पूर्व रायपुर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने सीएम बघेल का हृदय से आभार व्यक्त किया है।