पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब हिंदू-हिंदू कर रही हैं और चंडीपाठ कर रही हैं, यह पीएम नरेंद्र मोदी की कामयाबी है। नंदीग्राम में मंगलवार को मंच से चंडीपाठ करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि कोई उन्हें हिंदुत्व सिखाने की कोशिश ना करें, वह खुद हिंदू की बेटी हैं।
संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ”पीएम मोदी के बंगाल दौरे के बाद ममता बनर्जी को हिंदू-हिंदू कहना पड़ रहा है। यह उनकी कामयाबी है। ममता बनर्जी अब चंडीपाठ कर रही हैं, वह मोदी जी से अधिक पूजा-पाठ कर रही हैं। मोदी जी को याद रखना चाहिए, वह अकेले नहीं है। ममता दीदी कह रही हैं कि हम किसी से कम नहीं।”
नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी मंगलवार को यहां पहुंचीं तो पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से चंडीपाठ किया और बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड के असर को काटने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद ब्राह्मण हिंदू परिवार से हैं और उन्हें हिंदू होना न सिखाया जाए। ममता ने कहा, ‘जो लोग हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रहे हैं, मैं उन्हें साफ बताना चाहती हूं कि मैं भी एक हिंदू परिवार से आई लड़की हूं। मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो।’
बता दें कि नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद ममता बनर्जी का यह पहला औपचारिक दौरा था। उन्होंने कहा, ‘हर दिन जब मैं घर से बाहर निकलती हूं तो चंडीपाठ पढ़ती हूं। उनसे कहो कि हिंदू धर्म को पर मुझसे प्रतिस्पर्धा करें।’ मुख्यमंत्री ने हिंदू विरोधी होने के भाजपा के आरोप खारिज किए। उन्होंने कहा कि वह एक ब्राह्मण हैं और हिंदू रस्मों के बारे में भगवा पार्टी के नेताओं से कहीं ज्यादा जानती हैं। साथ ही चुनौती दी कि अगर किसी को मेरे धर्म के बारे में शक है तो मैं उससे बहस करने और हिंदू श्लोकों के पाठ में प्रतिस्पर्धा करने को तैयार हूं। ममता गुरुवार को नंदीग्राम में शिवरात्रि की पूजा करेंगी।