रायपुर। बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के 10वें दिन छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके ने टीका लगवा लिया है। राज्यपाल ने रायपुर एम्स के वैक्सीनेशन बूथ पहुंचकर टीका लगवाया। राज्यपाल को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। टीका लगने के करीब 45 मिनट तक राज्यपाल एम्स में ही रहीं।
कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने के बाद अभी तक सरकार में से किसी मंत्री ने टीका नहीं लगवाया है। राज्यपाल अनुसूईया उइके ने आज एम्स पहुंचकर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली। टीका लगवाने के बाद उन्हाेंने रायपुर एम्स के निदेशक डॉ. नितिन एम. नागरकर से टीकाकरण के प्रभाव और अभियान की व्यापकता पर चर्चा की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में राज्यपाल अनुसूईया उइके ने कहा, यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। लगाते समय भी उन्हें इसका एहसास नहीं हुआ। उन्होंने कहा, टीका लगवाने के बाद भी उन्हें कुछ भी असहज महसूस नहीं हो रहा है। उन्होंने प्रदेश के मंत्रियों सहित सभी से टीका लगवाने की अपील की।