बेमेतरा:-पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा-विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेरला एवं “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम की बेमेतरा जिला नोडल अधिकारी ममता देवांगन के मार्गदर्शन में “अभिव्यक्ति” नारी के सम्मान में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सात दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना नवागढ परिसर में एवं जनपद पंचायत व कर्मा भवन साजा में लायनेंस क्लब बेमेतरा विनोद राघव, वर्षा गौतम, मुमताज, डीओ साजा गिरिराज राजपूत, सखी सेन्टर, सीमा यदु, रीतु यादव, प्र. आर. दुष्यंत ठाकुर, आरक्षक गोपाल ठाकुर, प्रीतेश महिलांग, धमेन्द्र, थाना नवागढ उपनिरी. घनश्याम चिण्डा, शिक्षिका संगिता देवागन, सुशीला सोनी, मेनका सोनी, विध्यवासनी गेन्ड्रे, स्वाती गोयल एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं व आमजनो की उपस्थित में महिलाओं एवं स्कुल/कालेज के छात्र/छात्राओं को थाना नवागढ परिसर में महिला प्र. आर. पुनम नेताम, महिला आरक्षक बालमती, आर. गोविंद सिंह, आनंद वाहनी-शारदा तिवारी, उमा तिवारी, रीता पाण्डेय, वत्सला फाउंडेशन बेमेतरा के सदस्य वर्षा ज्योति सिंघानिया, पुनम सलुजा, नंदिता, वर्षा दुबे, समाजसेवी रनिया देवी सोनित एवं जनपद पंचायत व कर्मा भवन साजा में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हर प्रसाद पांडेय, महिला आरक्षक वर्षा चौबे, सपना चौबे मितानिन ब्लाक समन्वयक के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित व पाक्सो एक्ट तथा यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेडखानी व पीडित क्षतिपूर्ति योजनाओं की जानकारी तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा साइबर अपराध व संबंधित अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही गई। हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। साथ ही इस दौरान बालिकाओं द्वारा अपना-अपना अभिमत व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस थाना नवागढ व साजा स्टाफ, समाजसेवी, स्कुल/कालेज, शिक्षिका तथा छात्राए व आमजन उपस्थित रहे।