देवकर:- लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत सेतु सम्भाग राजनांदगांव द्वारा नगर पँचायत देवकर में सुरही नदी पर बनाये जा रहे करोड़ो रूपये के पुल निर्माण कार्य मे लगातार लापरवाही, मनमानी, अव्यवस्था एवं अनियमितता जैसे गम्भीर मामले देखे जा रहे है।जिसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी-अफ़सर अपनी मौन सहमित देकर ऐसे बगैर मापदंड के असंवैधानिक निर्माण कार्यो को बढ़ावा एवं संरक्षण दे रहे है।जो नगरवासियों के मुसीबत खड़ा कर रहा है।वर्तमान में नदी पर पुल निर्माण के नाम सड़क किनारे साइड में नाली का भी निर्माण किया जा रहा है।जिसमे न तो किसी तरह का बेरिकेडिंग है और न कोई सूचक बोर्ड या सुरक्षा के कोई इंतजाम जिससे कभी न कभी किसी दिन खुलेआम निर्माण कार्य से बड़ा हादसा हो सकता है।जिसके इंतज़ार में शासन-प्रशासन के जिम्मेदार लोग बैठे है।