महाराष्ट्र में कोविड -19 के मामलों की संख्या में वृद्धि के बाद जिला अधिकारियों द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं, जिसके तहत जलगांव में गुरुवार से तीन दिनों के लिए जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। यह कर्फ्यू गुरुवार रात आठ बजे शुरू होकर 15 मार्च की सुबह आठ बजे तक जारी रहेगा।
जलगांव के जिला कलेक्टर अभिजीत राउत ने मंगलवार को सख्त निर्देश देते हुए कहा, ‘इस आदेश को लागू कराने की जिम्मेदारी नगर निगम और स्थानीय पुलिस की होगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट और आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) के अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।’ आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन सेवाओं के अलावा पहले से तय महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एसपीएससी) व अन्य विभागों की परीक्षा देने वालों को छूट रहेगी।