बीजापुर में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। तीन अलग-अलग जगह पर हुई इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के कैंप को उखाड़ फेका। जवानों की कर्रवाई से डर कर नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में नक्सलियों के घायल होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक कोलनार और छोटेपल्ली के बीच इंद्रावती नदी के पास घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग गए। जवान जैसे ही नदी पार पहुंचे, नक्सलियों ने फिर फायरिंग शुरू कर दी।
कैंप से दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
इस पर जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इंद्रावती नदी किनारे उत्तर में नक्सलियों के बनाए कैंप को ध्वस्त कर दिया। जवानों की कार्रवाई पर नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले।