नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी है। पीएम मोदी ने इसके साथ ही देशवासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आपके आसपास जो भी लोग वैक्सीन के लिए योग्य हैं, उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। बता दें कि प्रधानमंत्री भी वैक्सीन का पहला डोज एक मार्च को लगवा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि यह बताते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि मेरी मां ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। मैं हर किसी से आपके आसपास के लोगों की मदद करने और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह करता हूं, जो कोरोना वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी गुरुवार को आर्थिक राजधानी मुंबई के जेजे मेडिकल अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली।
तीन जनवरी को कोरोना वायरस की दो वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई। 16 जनवरी से राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई। पहले चरण में स्वास्थ्कर्मियों का वैक्सीनेशन हुआ। वहीं, दूसरे चरण की शुरुआत एक मार्च से हुई। एक मार्च से देशभर में उन लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति मिल चुकी है, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो या फिर ऐसे लोग जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर है और वे को-मार्बिड हैं यानि गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं।