बेरला/बेमेतरा :-शिक्षकीय कार्य पूर्ण करने वाले शिक्षक आर. के. भारती, के. के. साहू और एन. के. साहू जी ने अपने संघर्षों से, अनुभवों से हमें अवगत कराया तत्पश्चात संकुल के समस्त विद्यालय के प्रधान पाठकों ने इनके उत्कृष्ट कार्यो को गिनायें,व इनके मार्गों का अनुसरण करने को कहा तथा हम पर अपनी कृपा दृष्टि व वरदहस्त बनायें रखने की बात कही । पूर्व संकुल प्रभारी – टंडन सर व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य – श्री ठाकुर के सान्निध्य में सेवानिवृत्त शिक्षकों को श्रीफल, साल, बैग व प्रतिक चिह्नों से सम्मानित किया गया तदुपरांत प्राचार्य ठाकुर सर जी के द्वारा इस पावन पर्व पर गरिमामय उपस्थिति के लिए साधुवाद दिया तथा इनके अनुभवों का लाभ लेकर कार्य करने को कहा तथा जो शिक्षक बेदाग अपना शिक्षकीय कार्य पूर्ण करता हैं वह महान होता है इसी का साक्षात प्रमाण हमारे ये आदरणीय सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। साथ ही अपनी महानता का परिचय देते हुये अपने जीवन को सामाज के कार्यों में समर्पित करने को कहा तथा स्वस्थ व सुखमयजीवन हेतु हार्दिक शुभकामना प्रदान किये।
इस पावन समारोह पर गरिमामय उपस्थिति के लिये समस्त आदरणीय शिक्षक, शिक्षिकाओं व अतिथियों का संकुल केंद्र के द्वारा आभार प्रकट करने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।उक्त जानकारी शिक्षक श्री प्रफुल्ल वर्मा द्वारा दिया गया |
संकुलस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों का मिला सम्मान
Leave a comment