कुख्यात किडनैपर चंदन सोनार को कोलकाता पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न से गिरफ्तार कर लिया है। चंदन सोनार के गिरोह पर 50 से अधिक अपहरण के मामले देश भर में दर्ज हैं। चंदन की लंबे समय से पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात की पुलिस तलाश कर रही थी। कोलकाता पुलिस ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। सबसे ज्यादा चैंकाने वाली बात यह है कि अंतर्राज्यीय बदमाश अपहरण किंग सिंगरौली के बैढ़न में जीपी पैलेस को 30 साल की लीज पर लेकर नेटवर्क चला रहा था लेकिन एमपी पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
शातिर आरोपी चंदन यहां अपना नाम चंद्रमोहन बनकर नेटवर्क संचालित कर रहा था। बता दें कि 6 अप्रैल 2020 को रायपुर के उद्योगपति प्रवीण सोमानी के अपहरण कांड में मुख्य आरोपी गौरव कुमार उर्फ पप्पू चैधरी भी चंदन सोनार गैंग का आदमी था। पुलिस के पास सबसे पहले चंदन सोनार गैंग के शामिल होने का इनपुट मिला था जिसके बाद से चंदन का नाम छत्तीसगढ़ में सामने आया था।