*बेमेतरा/साजा:- विगत दिनों ज़िला कलेक्टर कार्यालय में जनपद पँचायत साजा व उनके अंतर्गत स्थित ग्राम पँचायत डंगनिया में स्थानीय प्रशासन द्वारा विकास व निर्माण कार्यो के नाम पर करोड़ो रूपये के हुए गड़बड़ी व अनियमितता का गम्भीर मामले को लेकर उसके सम्बंध में जांच व कार्यवाही को लेकर एक पत्र मिली है।जिसको आवेदक द्वारा स्थानीय प्रशासन की कारगुजारी व गबन को कथित तौर पर छिपाने व बचाने के लिए जनपद पंचायत प्रशासन पर संलिप्तता का आरोप लगाया गया।जिसमें जांच की पत्र की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ राज्यपाल, प्रदेश के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री सहित ग्रामीण एवं पँचायत विकास विभाग के सचिव तक प्रेषित की है।
जानकारी के मुताबिक ताज़ा मामला जनपद साजा के ग्राम डंगनिया का है जहां पर स्थानीय आवेदक गोपाल वर्मा द्वारा सूचना के अधिकार 2005 के तहत कुछ बिंदुओं पर पँचायत प्रशासन से जवाब मांगी थी।जिसे एक महीने की समयसीमा पूरा होने के बाद उन्होंने प्रथम अपीलीय अधिकारी के रूप में जनपद पँचायत के सीईओ को प्रथम अपील दी।जिसमे सुनवाई के बीच बड़ा गम्भीर बात सामने आई।सीईओ द्वारा बताया कि उक्त जानकारी पंचायत कार्यालय से शॉर्टसर्किट होने से जल गया है जिसके कारण उक्त जानकारी उपलब्ध नही कराई जा सकती है।जो कि संदेहास्पद व संदिग्ध नज़र आ रही है।क्योंकि उक्त दस्तावेज को पंचायत प्रशासन द्वारा प्रेसित की गई है तो जलने के सवाल ही पैदा नही होता। आवेदक ने बताया कि मामले में काफी गड़बड़ी होने के कारण साक्ष्य को जानबूझकर कर नष्ट हो जाने की बात कहकर छुपाया जा रहा है।जिसमे जनपद पंचायत की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ रही है।अतः ज़िला कलेक्टर से निवेदन है कि उक्त मामले में उचित जांच कर स्थानीय पंचायत प्रशासन डंगनिया एवं जनपद पंचायत प्रशासन साजा को सवाल जवाब कर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो।ताकि ग्राम पँचायत में हुए गबन मामले का सच सामने आ सके।अन्यथा प्रशासनिक सिस्टम पर आम नागरिकों का भरोसा उठ जाएगा।क्योंकि ग्राम डंगनिया में करोड़ो रूपये के विकास व निर्माण के नाम पर पँचायत द्वारा किये गए है जो वास्विकता में नज़र नही आ रही है।वही इस सम्बंध में जानकारी मांगने पर आम जनता को जानकारी उपलब्ध दी नही कराई जा रही है।जिसमे साक्ष्य जल जाने का बहाना भी बनाया जा रहा है।जो कि गलत है क्योंकि पंचायत कार्यालय में ऐसा कोई घटना जानकारी में है ही नही।कार्यवाही से बचने के लिए जनपद प्रशासन से मिलकर इस तरह का प्रयास किया जा रहा है।जिसमे थान खम्हरिया थाना में इसकी झूठी शिकायत भी की गई है।जिसपर जांच होना अति आवश्यक है।तब जाकर मामले का सही खुलासा हो पायेगा।