रायपुर। चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से लूट का सामान और लूट से समय प्रयुक्त किया गया वाहन भी बरामद कर लिया गया है।
मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां गुलाब साखरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते 7 मार्च की रात प्रार्थी डूमरतराई शराब दुकान के पास लघुशंका करने रूका था। इसी दौरान हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल क्र. सीजी 04/8026 में सवार होकर तीन लोग आये और उससे जान बूझकर टकरा गये और प्रार्थी के देख के चलाओ कहने पर दो लड़कों ने जेब से चाक़ू निकाल कर मारा।
इस दौरान तीसरे लड़के ने प्रार्थी के जेब से मोबाईल फोन निकाल लिया और नगदी रकम को लूट कर भाग गये। सायबर सेल की टीम ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की और आरोपियों के हुलियों के संबंध में भी पूछताछ की गई। घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम को अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसके आधार पर टीम ने आरोपी विनेश बंजारे, विकाश गिलहरे एवं विक्रम जोशी निवासी देवपुरी माना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूट की मोबाईल फोन और घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया गया है।