भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज होने जा रहा है। भारतीय मानक समय के मुताबिक शाम 7 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में यह सीरिज खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग उत्सुक हैं, लेकिन मैच देखने का आनंद स्टेडियम की क्षमता से केवल आधे लोगों को ही मिल पाएगा। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 1 लाख 32 हजार क्षमता वाले इस स्टेडियम में अधिकतम सिर्फ 66 हजार दर्शक मैच देख पाएंगे। टेस्ट में भी यही नियम था।
कोरोना गाइडलाइंस के पालन की अपील
पांचों टी-20 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। जीसीए के मुताबिक इस दौरान सरकार के एसओपी का भी पालन किया जाएगा। जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा कि सिर्फ 50 फीसदी टिकट ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध रहेंगी। साथ ही पूरे स्टेडियम को सैनिटाइज करवाया गया है। सभी प्रकार के कोविड गाइडलाइंस का अच्छे से पालन करवाया जाएगा।
देशभर में जारी है कफ्र्यू का दौर
पहले केंद्र सरकार ने आउटडोर गेम्स के लिए नया एसओपी जारी किया था। जिसमें स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शकों को एंट्री देने की इजाजत दी गई थी। बीते कुछ दिनों में कोरोना एक बार फिर उफान पर है। बीते 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। ऐसे में देश के कई इलाकों में एक बार फिर कफ्र्यू लगाया गया है। वहीं, लोगों को एक जगह इकट्ठा होने से भी मना किया जा रहा है।