भोपाल। मध्यप्रदेश में आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चैहान ने शहीदों को नमन किया और अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने देश के दुश्मनों को आगाज करते हुए कहा कि देश को कोई छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।
भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने पुलिस जवानों का उत्साह वर्धन किया, सीएम ने कहा कि भारत आज इतना मजबूत हो चुका है कि भारत की ओर कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास सदियों पुराना है, अंग्रेजों से लड़ते हुए चंद्रशेखर आजाद शहीद हुए, शहीद भगत सिंह ने अंग्रेजों पर बम का धमाका किया। शहीद भगत सिंह कभी मौत नहीं डरे, हजारों क्रांतिकारियों ने आजादी के लिए जान दी। सीएम ने अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद भी किया।
शौर्य स्मारक पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चैहान ने घोषणा करते हुए कहा कि बच्चों को अंडमान निकोबार सेल्यूलर जेल घुमाने भेजा जाएगा, चिन्हित बच्चों को यात्रा भी कराई जाएगी, वह जेल किस तरह की बनी है, वहां कैसे हमारे क्रांतिकारी रहते हैं ये दिखाया जाएगा।
सीएम ने कहा कि शहीदों के जन्मस्थान पर अमुत महोत्सव मनाया जाएगा, आजादी के 75 साल होने के बाद हमारा सीना चैड़ा हो जाता है। सीएम ने कहा कि शक्तिशाली भारत का सपना संपूर्ण हो रहा है, कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक कृष्णा गौर भी शामिल रहे।