बेमेतरा जिले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के दौरे के पहले एक हत्या ने पुलिस व्यवस्था पर कई बड़े सवाल खड़े हुए हैं। पीडब्ल्यूडी दफ्तर के टाइम कीपर गणेश सिंह का शव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पिकरी में दिनदहाड़े की गई। जिसके बाद पूरे बेमेतरा शहर में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी एडिशनल एसपी सिटी कोतवाली सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए । मामले में एडिशनल एस पी विमल वैस का कहना है कि ये घटना उस वक्त हुई जब पीडब्ल्यूडी में टाइम कीपर गणेश सिंह वर्मा अपने लड़के को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीकरी में छोड़ कर अपने काम पर रेस्ट हाउस जा रहे थे । तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने इन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई । आपको बता दें कि प्रदेश के गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा शहर के दौरे पर हैं। ऐसे में उसके दौरे से ठीक पहले दिनदहाड़े हुई हत्या ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। अब तक पुलिस के हाथ हत्यारे को पकड़ने में नाकायाब हैं।