वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने शुक्रवार को अमेरिकी दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे दी। मंजूरी के बाद इसे अब इंटरनेशनल कोवैक्स कैम्पेन के तहत गरीब देशों को सप्लाई किया जा सकता है। जॉनसन एंड जॉनसन के टीके की खास बात यह है कि इसके दो की बजाय सिर्फ एक डोज की जरूरत पड़ती है।
ब्राजील ने कोरोना संक्रमण के कुल केस में भारत को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ब्राजील में कल 84,047 मरीज मिले। इससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 13 लाख 68 हजार 316 पर पहुंच गया है। भारत 1 करोड़ 13 लाख 33 हजार 491 संक्रमितों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, अमेरिका में 2 करोड़ 99 लाख 90 हजार 597 मरीजों के साथ टॉप पर है।
मामले में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कहा है कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल को रोकने की जरूरत नहीं है। संगठन की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने शुक्रवार को कहा कि यह एक शानदार वैक्सीन है। दुनियाभर में इसका इस्तेमाल हो रहा है। साइडइफेक्ट की शिकायतें आ रही हैं, लेकिन इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है। WHO की एडवाइजरी कमेटी मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि, वैक्सीनेशन प्रोग्राम रोकना ठीक नहीं होगा।