ग्वालियर के क्रिकेट मैदान में एक लड़की को खिलाड़ी से प्यार हो गया। जिसके बाद 12 वीं छात्रा को लड़के ने यूपी स्टेट टीम का प्लेयर बताया औ रलड़की को प्यार का झांसा देते हुए कहा कि उसके पिता हार्ट स्पेशलिस्ट और माँ भी डॉक्टर है। लड़की को बहलाफुसला कर लाखनाऊ ले गया। लड़की के गायब होने पर परिजनों ने थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तलाश जारी करते हुए। छात्रा को नेपाल बॉर्डर से बरामद किया है। लड़की को आरोपी नेपाल बॉर्डर ले जा कर एक महीने ताज दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दो दिन पहले पुलिस ने छात्रा को नेपाल बॉर्डर पर UP के बलरामपुर जिले के सरदारगढ़ से बरामद किया है। आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। हजीरा क्षेत्र से 5 फरवरी को एक 17 वर्षीय छात्रा लापता हुई थी।
वहीं छात्रा के परिवार ने हजीरा थाना पहुंचकर सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छात्रा की कॉल डिटेल से पता लगा था कि वह नेपाल बॉर्डर पर UP के बलरामपुर जिले के सरदारगढ़ निवासी राजन शुक्ला उर्फ भूपेन्द्र मणि के संपर्क में है। इस पर पुलिस ने दो से तीन बार दबिश दी, लेकिन न राजन शुक्ला मिला न ही नाबालिग छात्रा। अभी दो दिन पहले SI अनिता भिलाले, SI नरेन्द्र छिकारा, ASI शैलेन्द्र सिंह चौहान की टीम ने दबिश देकर नेपाल बॉर्डर से छात्रा को मुक्त कराया था।
छात्रा से पूछताछ के बाद आरोपी भूपेन्द्र मणि को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा ने बताया है कि आरोपी ने उसे धोखे में रखकर झूठी शादी की और कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी पर अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि भूपेन्द्र ने उसे खुद को क्रिकेटर बताया था। बोला था वह इंटरनेशनल क्रिकेटर दिनेश मोगिया की अकादमी में चंडीगढ़ से सीखा है और यूपी की स्टेट टीम में सिलेक्ट हुआ है। यह फेक था। पिता को हार्ट स्पेशलिस्ट बताया था और मां को डॉक्टर। बाद में पता लगा कि उसकी मां डॉक्टर नहीं घरों में काम करती है। जिस पिता को हार्ट स्पेशलिस्ट बताया वह झोलाछाप डॉक्टर है।