गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंदिर में पानी पीने आए एक बच्चे की बुरी तरह से मारपीट की गई. घटना शुक्रवार शाम की बताई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया र वायरल हो रहा है. शख्स ने लड़के की पिटाई का वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और वीडियो के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पता चला है कि यह आरोपी पहले भी कई हिंसा के वीडियो पोस्ट कर चुका था.
गिरफ्तार आरोपी का नाम नंदन यादव बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, वैमनस्यता फैलाने और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.