रायपुर। राजधानी के अलग-अलग स्थानों से कुल 10 दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है।
आपको बता दे कि आरोपी इस वारदात को नशे की लत सहित महंगे शौक पूरे करने के लिए अंजाम देते थे। आरोपी चोरी की वाहनों को अलग-अलग पार्किंग स्थलों में रखते थे व चोरी की वाहनों की पहचान छिपाने वाहनों में फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगा देते थे। साथ ही मास्टर चाबी का प्रयोग कर दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे।
पुलिस ने बताया की जप्त दोपहिया वाहनों की कीमत लगभग चार लाख रुपये है। यह कार्यवाही सायबर सेल एवं सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने की है।आरोपी बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन पूरी घटनाओ का मास्टर माइंड प्रेम मानिकपुरी है। फिलहाल आरोपियों के कब्जे से जप्त 8 दोपहिया वाहन जप्त किए गए है।
गिरफ्तार आरोपियों में
1. प्रेम मानिकपुरी पिता समलिया दास मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी बजरंग नगर शीतला मंदिर के पास थाना आजाद चौक रायपुर।
2. हर्षित झा रोहित झा उम्र 33 साल निवासी गोयल हास्पिटल के पीछे समता कालोनी थाना आजाद चैक रायपुर।