धमधा:- पछत्तीसगढ़ प्रदेश शासन के दिग्गज कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे कल शनिवार को तय प्रोटोकॉल के तहत धमधा नगर पंचायत के उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।जहाँ कार्यक्रम में उन्होंने धमधावासियो के लिए विकास का पिटारा खोल दिया।इस कार्यक्रम के दौरान 75 लाख रुपये की सर्व समाज मांगलिक भवन के उद्घाटन के साथ करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों की घोषणा नगर पँचायत के लिए कर दी।जिस पर नगर अध्यक्ष-सुनीता राजीव गुप्ता सहित समस्त नगरवासियों ने मंत्री जी का विशेष आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया है।
कार्यक्रम की शुरुआत धमधा से सात किलोमीटर दूर पथरिया चौक से हुई।जहां पर हज़ारो की तादाद में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मंत्री जी को बाइक रैली के माध्यम से नगर के गंडई मार्ग तक लेकर आये।जिसके बाद अगले कड़ी में महिलाओं ने गंडई मार्ग से लेकर बाजार चौक पर स्थित मंच तक पुष्प बिछाकर भव्य स्वागत किया।जिसके बाद सभी वरिष्ठ प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र चौबे का फूलों की माला से स्वागत किया।जिसके पश्चात मंत्री जी ने मंच पर आमजनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि धमधा नगरवासियों ने मुझे हमेशा प्यार और सम्मान दिया है।मैं धमधा नगर के लिए विकास में कभी कोई नही आने दूंगा।
इस दौरान मंत्री जी ने किसानो को लेकर केंद्र सरकार को जमकर कोसा।साथ ही बतायाः कि राज्य सरकार किसानों के साथ हमेशा खड़ी है।यह किसानों की सरकार है, आम आदमी की सरकार है।गौरतलब हो कि इस उद्घाटन व लोकार्पण कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया अध्यक्षता करने वाले थे, जो किसी कारणवश न पहुंच पाने पर कृषि व जलसंसाधन मंत्री ने मंच में कार्यक्रम की अगुवाई की।
इस अवसर पर बहुप्रतीक्षित सर्व समाज के लिए सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन का उद्घाटन किया।इसके साथ विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये की नींव रखकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया गया।जिसमे मंत्री रविन्द्र चौबे जी के साथ नगर पँचायत अध्यक्ष-सुनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष-अशोक कसार, ब्लॉक कांग्रेस धमधा के अध्यक्ष-शिवकुमार वर्मा, ज़िला कांग्रेस महामंत्री दुर्ग-राजीव गुप्ता, ज़िला पंचायत दुर्ग के सभापति-शमशीर कुरैशी, सोसायटी अध्यक्ष अनिल साहू, विक्रांत ठाकुर सहित सैकड़ों की तादाद में प्रतिनिधि व हज़ारो की तादाद में कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद रहे।