धमधा:- विकासखंड धमधा के ग्राम देवरी से पेंड्री होते हुए शिवनाथ पुल तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य से क्षेत्र की आमजनता काफी त्रस्त है।लगभग सालभर पूर्व से सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है।लिहाजा असपास क्षेत्र के रहवासियों व राहगीरों के लिये अधूरे बने सड़क से उड़ रहे धूल के गुबार बड़ी परेशानी व समस्या बन चुका है।जिसकी कोई सुध लेने वाला भी नही है।फलस्वरूप आम नागरिकों में शासन-प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी व असन्तोष उत्तपन्न हो रही है।
गौरतलब हो कि धमधा ब्लॉक के देवरी से ग्राम शासकीय योजना के तहत ठेकेदार विशेष द्वारा ग्राम देवरी से पेंड्री के आगे शिवनाथ नदी पुल तक लाखों रुपये की लागत से कुछ किलोमीटर के फासले की सड़क बनाने का काम सालभर पूर्व शुरू हुआ था,जो कोरोना काल के वजह से बंद हो गया था,लेकिन आज कोरोना संकटकाल को कई महीने बीत जाने के बावजूद सड़क निर्माण का बन्द काम शुरू नही हो पाने से ग्रामवासियों को खूब समस्याएं व परेशानियां उतपन्न हो रही है।अधूरे बने सड़क से गाड़ियों के गुजरने से धूल के गुबार उड़कर लोगो की सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है।वही शासन-प्रशासन के जिम्मेदार लोग ठेकेदार को अधूरे पड़े काम को शुरू कराने में विफल है,जिससे गाँव मे यह स्थिति पैदा हो रहि है।जो कि चिंताजनक है।