आमतौर पर गर्मी के दिनों में ठंडी चीजों की मांग बढ़ जाती है। बात चाहे साॅफ्ट ड्रिंक की हो, आईसक्रीम की या फिर चील्ड बीयर की। तो यहां पर खुशखबरी यूपी के बीयर शौकीनों के लिए है। 1 अप्रैल से यूपी में चील्ड बीयर की कीमतों में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। इसका सीधा फायदा नोएडा, गाजियाबाद, वालों को मिल पाएगा, क्योंकि सस्ती बीयर के लिए अब उन्हें दिल्ली की दौड़ लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
1 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी, 2021-22 वित्त वर्ष के लिए यूपी में बीयर के दाम 18-20 फीसदी कम हो जाएंगे, इसका मतलब ये होगा कि बीयर की कीमत तकरीबन 20 रुपये तक कम हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में बीयर की 500 मिलीलीटर वाली कैन की कीमत 130 रुपये है, 650 मिलीलीटर वाली बोतल की कीमत 170 रुपये है, ब्रांड के हिसाब से कीमतों में अंतर भी है, लेकिन 130 रुपये से कम की कैन और 170 रुपये से कम की कोई बोतल नहीं है।