पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेरला एवं “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम की बेमेतरा जिला नोडल अधिकारी ममता देवांगन के मार्गदर्शन में “अभिव्यक्ति” नारी के सम्मान में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सात दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 13. मार्च को बाजार चौक नांदघाट एवं खम्हरिया क्षेत्र के ग्राम ठेलका मंदिर चौक के पास में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, प्र.आर. दुष्यंत ठाकुर, महिला आरक्षक वर्षा चौबे एवं थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरी टी. आर. कोसिमा, महिला आर बालमती, नंदनी यादव, दानेश्वरी साहू, नंदिता जोमलेकर, लायनेस क्लब से वर्षा गौतम के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित व पाक्सो एक्ट तथा यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, टोनही प्रताडना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह, पौष्टिक आहार, छेडखानी व पीडित क्षतिपूर्ति योजनाओं तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओ पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित अपराध एवं उनके रोकथाम तथा साइबर अपराध के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अंजली मारकंडे, सरपंच सरिता कटारे, पूर्व जनपद सदस्य, रूबी शुक्ला, लाला कटारे, आरिफ बाठिया एवं जनपद माधुरी साहू, सरपंच सविता साहू, उप सरपंच देवलाल साहू, पंचगण चंद्रकली निर्मलकर, तिजन साहू, कुमारी साहू, भावना साहू, राधिका साहू, नैनेश्वरी तिवारी, रेश्मी निर्मलकर, सविता साहू, सतवंतिन साहू, अनिता साहू, शंता साहू, माना साहू, घश्या साहू, राधेश्याम साहू, मानसिंह, कुंजबिहारी, पीलू साहू, ग्राम कोटवार कुमुंद दास एवं समाजसेवी, स्कुल/कालेज के शिक्षिका तथा छात्राए व आमजन उपस्थित रहे।