रायपुर । छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारत लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड टीम के बीच शानदार मैच का प्रदर्शन हुआ। भारत लीजेंड ने साउथ अफ्रीका के सामने पहले बल्लेबाजी करतेे हुए 205 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को पाने की कोशिश साउथ अफ्रीका की टीम ने की, लेेेकिन असफल रहे।
इस शानदार मैच को देखने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके भी पहुंची थीं। उन्होंने स्टेडियम के बॉक्स में बैठकर इस प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया। इस मौके पर उनके साथ छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव एवं पूर्व रायपुर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा भी मौजूद रहे।
आज के इस महत्वपूर्ण मैच को स्टेडियम से देखने के लिए रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी महापौर एजाज ढेबर विधायक कुलदीप जुनेजा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
https://youtu.be/aLD2KjneXf4