आमतौर पर जब चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है, तो सहज ढंग से माना जाता है कि कीमती सामान, नगद या फिर सोना-चांदी चोरी हुआ होगा, लेकिन यूपी के मेरठ शहर में हाल के दिनों में युवतियों के अंडरगारमेंट्स चोरी की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। इन शिकायतों को लेकर पूरे शहर की पुलिस हलाकान हो चुकी है और मामले में गंभीरता भी बरती जा रही है, क्योंकि इसके पीछे वजह तंत्र-मंत्र की आशक्ति है।
दरअसल, युवतियों-महिलाओं को मोहजाल में फंसाने के लिए मोहनी समेत कई टोटकों को आजमाना आम बात है, लेकिन अब उन्हें अपनी गिरफ्त में लेने के लिए कई युवकों ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया है। वे ऐसी युवतियों-महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुरा ले जाते है, फिर उसे तांत्रिकों के हाथों सौंपकर तंत्र-मंत्र करते है। इस उम्मीद में कि संबंधित युवतियां उनके मोहजाल में फंस जाए। उत्तर प्रदेश के मेरठ में इस तरह की अजीबो गरीब घटनाएं कई घर परिवारों के लिए मुसीबत बन गई है। खासतौर पर ऐसे परिवार जो अपने परिधान बंद कमरों के बजाए घर के खुले स्थानों और छतो पर सूखाते हैं। यहां के सदर बाजार क्षेत्र में महिलाओं के परिधान चोरी करते हुए दो युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
पीड़ित परिजनों ने तंत्र मंत्र क्रिया का अंदेशा जताकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि कपड़े चोरी करने वाले युवकों को रंगे हाथों धरे जाने का यह पहला मामला है। इसके पूर्व कई इलाकों में अंडरगारमेंट्स की चोरी हो चुकी है, लेकिन आरोपियों की शिनाख्ती नहीं हो पाई थी। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे जाने के बाद पीड़ितों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर थाने में हंगामा किया है। उधर लोगों की नाराजगी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में कई जगह पर दबिश दी है ।
व्यापारियों ने अंदेशा जताया है कि दूसरे समुदाय के युवक तंत्र मंत्र क्रिया करने के लिए परिधानों की चोरी करते हैं। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी के परिधान भी चोरी हुए हैं। इससे पहले भी कई बार परिधान चोरी हुए हैं। उधर एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की पहचान हो गई है।। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर किया जाएगा।