इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवं आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ एवं भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट 20 मार्च तक बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स में चलेगा। टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मुकाबले 15 मार्च सोमवार से खेले जाएंगे। इस आइटीएफ जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-18 के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें अमेरिका, फ्रांस, बेल्जियम, रोमानिया, कजाकिस्तान से लगभग 13 खिलाड़ी और भारत के 18 खिलाड़ी सहित 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 15 मार्च को इस प्रतियोगिता के मुख्य मुकाबले के उद्घाटन की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके हुई । टेनिस संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग के मैच 13 और 14 मार्च को खेले गए। वहीं मुख्य दौर के साइन इन के मुकाबले रविवार को खेले गए।छत्तीसगढ़ से दो बालिकाओं ने मुख्य दौर में जगह पक्की की। मिली चुग को सीधा प्रवेश मिला है एवं वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रदेश की पाखी भट्ट को जगह मिली है। इसके साथ ही इंडिया के सभी टाप रैंकिंग जूनियर प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। टाप सीड यूएसए के निखिल निरंजन हैं, जिनकी वर्ल्ड रैंक 257 है। गर्ल्स में टाप सीड संजना श्रीमाला इंडिया है, जिनकी वर्ल्ड रैंक 341 है। स्पर्धा के आइटीएफ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक हैं, जो वाइट बेज रेफरी हैं। टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में राजेश पाटिल सह सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ है
BHILAI LIVE : ITF जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन, राज्यपाल अनुसूईया हुई शामिल, 7 देशों के 110 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा,
Leave a comment