रायपुर: देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी है, रोजाना नए मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। इसी बीच संक्रमण के मामले को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मंत्री चौबे ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से सरकार चिंतित है। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू नहीं लगेगा। कोरोना को लेकर जिलों में समीक्षा बैठक होगी, जिलों के प्रभारी मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रभारी मंत्री समीक्षा कर जरूरी उपाय करेंगे।