रायपुर. नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आज यहां संचालित हो रहें रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट संबंधी बैठक हुई। बैठक में परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप, मुंबई के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहें आगामी महत्वपूर्ण मैचों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि आगामी 17 मार्च बुधवार को टूर्नामेंट का पहला और 19 मार्च शुक्रवार को दूसरा सेमी फाइनल मैच होगा। 21 मार्च रविवार को फाइनल मैच होगा। बैठक में इन मैचों के लिए टिकट और पासधारी नागरिकों के टिकिट और पास की विधिवत रूप से जांच करने के उपरांत ही उन्हें स्टेडियम में प्रवेश देने के निर्देंश दिए गये। कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए रायपुर कलेक्टर तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बिना मास्क लगाये दर्शकों की स्टेडियम में प्रवेश करने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देंश दिए।