गौहर खान को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। गौहर खान पर कोरोना संक्रमित होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है जिसके चलते उन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। हालांकि बीएमसी ने ट्विटर हैंडल से सिर्फ एक बॉलीवुड कलाकार पर केस दर्ज करने की बात कही है और कहीं भी गौहर खान के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
वहीं बॉलीवुड सुत्रों की मानें तो ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि गौहर खान ही है। बताया जा रहा है कि वो कोरोना संक्रमित हैं और ऐसे में खुद को क्वारंटीन करने के बजाय वो नियमों का उल्लंघन करते हुए फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। ये भी खबर सामने आई कि बीएमसी के अधिकारी गौहर खान के घर चेक करने पहुंचे तो अभिनेत्री वहां मौजूद नहीं थीं।
बता दें कि बीएमसी ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए ये बताया कि एक बॉलीवुड कलाकार पर कोरोना का नियमों का उल्लंघन करने के चलते एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने इस ट्वीट में एफआईआर की कॉपी भी साझा की है लेकिन नाम को ब्लर यानी धुंधला कर दिया गया है। इससे जाहिर है कि बीएमसी बॉलीवुड स्टार के नाम का खुलासा नहीं करना चाहती है।
वहीं मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस चैतन्य ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि गौहर खान के खिलाफ ओशिवार पुलिस थाने में धारा 188, 269, 270 आईपीसी, 51 बी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि अभिनेत्री कोरोना संक्रमित पाई गई हैं लेकिन नियमों को तांक पर रखते हुए वो खुलेआम बाहर घूम रही हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया था। गौहर के पिता को मुंबई में सुपुर्द -ए- खाक किया गया था। पिता के निधन से गौहर बुरी तरह टूट गई थीं। अंतिम संस्कार के मौके पर गौहर और जैद दरबार का पूरा परिवार मौजूद था। हालांकि एफआईआर की खबर पर अभी तक अभिनेत्री की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।