बेमेतरा/परपोड़ी:- ज़िले के नगर पंचायत परपोड़ी से लगे ग्राम बेन्दरचुवा में स्थित पत्थर खदानों में बड़ी मात्रा में पत्थरों को निकालकर बेचा जा रहा है।प्रशासनिक नियम व मापदंड की परवाह किये बगैर रोजाना बारूद लगाकर पत्थर तुड़ाई का कार्य किया जा रहा है। जिसपर अफसरों की मौन सहमति से शासन-प्रशासन को बड़ी मात्रा में राजस्व चुना लग रहा है।वही जिम्मेदारजनों के द्वारा क्षेत्र की प्राकृतिक वस्तुस्थिति से छेड़छाड़ किया जा रहा है,जो समूचे क्षेत्र के लिये भविष्य में खतरनाक साबित हो सकता है।वर्तमान में स्थिति यह है कि दर्जनों खदानों में से कुछ खदान गोपनीय रूप से बारूद लगाकर अपना कारोबार चला रहे है,जो कि क्षेत्र के रहवासियों कर लिए बड़ी समस्या बन चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ज़िला प्रशासन के क्षेत्र में गौण खनिज के रूप में खदान को चलाने के लिए पर्यावरण एनओसी सहित कई प्रशासनिक प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद ही मानक मापदंड के साथ अनुमति मिलती है।जिसके कार्य के दौरान पूरे प्रशासनिक दिशा-निर्देश का पालन करना अनिवार्य होता है।जबकि परपोड़ी के बेन्दरचुवा में स्थित पत्थर के खदान प्रशासन के किसी भी दिशा-निर्देश का न तो पालन करते है और न ही मानक मापदण्डों की।खदान चलाने के लिए पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व पर्यावरण से खिलवाड़ किया जा रहा है,जिससे पर्यावरणप्रेमियों व क्षेत्रवासियों में चिंता उठना लाजिमी है।इसके बावजूद ज़िला प्रशासन इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने से हिचकती है।आलम यह है कि रोजाना बड़ी मात्रा में पत्थर निकालकर शासन-प्रशासन सहित पर्यावरण को बडी क्षति पहुंचा रहे है।
बेन्दरचुवा(परपोड़ी) के खदानों में पत्थर निकालने हो रहा बारूदी-विस्फोट,प्रशासन का मौन सरंक्षण
Leave a comment