जगदलपुर। आबकारी विभाग ने जगदलपुर में अवैध रूप से बिक्री करने हेतू लाई जा रही शराब को जप्त किया है, आबकारी विभाग ने मामले में एक ट्रक और एक कार भी जब्त की है। साथ ही तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आबकारी और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने रविवार रात को शराब की बड़ी खेप पकड़ी, आबकारी विभाग ने शहर से सटे आसना जंगल में उतारी जा रही एक ट्रक शराब जब्त की है। आसना जंगल में दबिश दी गई तो वहां ट्रक क्रमांक जीजे 98- 4866 मिली। ट्रक में 539 पेटी गोवा ब्रांड की शराब मिली पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 31 लाख 62 हजार 240 रुपये है। ट्रक से दो आरोपीयों रोहित सुधाकर बाबर व अतुल धुरिया को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही एक कार से भी 10 पेटी शराब भी जब्त की गई है। पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार करपावंड मार्ग में बोरपदर गांव के पास एक कार की तलाशी ली जिसमें गोवा ब्रांड की 10 पेटी शराब मिली। मौके से आरोपी युवराज यादव को पकड़ा गया। जिस कार से शराब जब्त की गई उसके दो नंबर प्लेट हैं। कार में नंबर था सीजी 07- 9261 जबकि एमएच 49 एफ-1640 कार का असली नंबर है। आरोपी युवराज से पूछताछ में पता चला कि आसना जंगल में एक ट्रक शराब उतारी जा रही है।