टेक डेस्क। HMD ग्लोबल कंपनी दो नये स्मार्टफोन लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। इसमें Nokia X10 और Nokia X20 स्मार्टफोन का नाम सामने आता है। Nokia के दोनों स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है। इन फोन्स को अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जाएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Nokia X20 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 480 5G चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में आएगा। Nokia X20 को करीब 349 यूरो (30,400 रुपये) में पेश किया जा सकता है। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और सैंड में पेश किये जा सकते हैं।
कंपनी Nokia 8.3 स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट को जल्द लॉन्च करेगी। इसमें 6.5 इंच की QHD+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 775G प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी और 108MP पेंटा कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।