एमपी मे एक ओर जहां कोरोना महामारी से लड़ाई में सरकार , स्वास्थ कर्मी ,कोरोना वारियर्स दिन रात मेहमत कर रहे वही दूसरी ओर सीहोर से 10 किलोमीटर दूर शिव महापुराण में उमड़े जनसमूह ने कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां बिखरती नजर आ रही है । ग्राम चितवलिया हेमा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया था । इस कथा को सुनने के लिए महाराष्ट ,गुजरात समेत अन्य प्रदेशों से भारी जनसमूह आया ।कोरोना ब्लास्ट के रूप में उभरा प्रदेश महाराष्ट्र से ही तकरीबन 1000 हजार से ज्यादा लोग यहां आएं है और वो भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर। कथा पंडाल में उपस्थित जनसमूह ने ना तो मास्क पहना है और ना ही सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कोई व्यवस्था की है। ऐसे में कैसे रुकेगा कोरोना ?