गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले का किडनी प्रभावित सुपेबेड़ा गांव में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। किडनी से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई। बता दें कि सुपेबेड़ा में अब तक 75 की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार उड़ीसा में उपचार के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। सीएमएचओ डॉ एन नवरत्न ने इसकी पुष्टि की है। किडनी प्रभावित गांव सुपेबेड़ा में लोग एक-एक कर किडनी की बीमारी से अकाल मौत की आगोश में समा रहे हैं।
गांव में युवा से लेकर अधेड़ वर्ग के लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। अभी भी कई लोग किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। ज्यादातर ग्रामीण आयुवेर्दिक उपचार करवा रहे हैं। वहीं आज एक और मौत होने के बाद आंकड़ा बढ़कर 75 हो गया है।