रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार के खिलाफ सख्ती के बावजूद सौदागरों के हौसले कम नहीं हुए हैं। रायपुर में पुलिस के खौफ का कम होना अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहा है। यही वजह है कि राजधानी रायपुर में हर तरह के प्रतिबंधित नशीले पदार्थों को खपाने की कोशिश लगातार जारी रहती है, क्योंकि इस गोरखधंधे में शामिल लोग गाहे-बगाहे ही दबोचे जाते हैं।
हालांकि राजधानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। रायपुर के पाॅश एरिया शैलेन्द्र नगर में नशीली सीरप के साथ एक युवक को दबोचा गया है। गिरफ्त में आया आरोपी अजय दखवानी राजधानी के ही अमलीडीह का निवासी है।
बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर उसे घेरा गया, तो उसके कब्जे से 80 बाॅटल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुआ है। यह सीरप कहां से आया, किसकी खेप थी, इस बारे में पूरी जानकारी पुलिस को भी नहीं मिली है। पूछताछ की जा रही है।