रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज अब फायनल की तरफ बढ़ चुका है। सेमीफायनल खेलने वाली दो टीमें तय हो चुकी हैं, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका शामिल है। इसके अलावा दो और मैचों के बाद दो अन्य टीमें भी तय हो जाएंगी, इसके बाद दो सेमीफायनल और फिर फायनल मैच खेले जाएंगे।
बीते दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में स्टेडियम में जिस तरह से दर्शकों ने कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई थी, उसे लेकर शासन और प्रशासन के माथे पर बल पड़ गया है। वजह, प्रदेश में कोरोना ने एक बार से अपना दुष्प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है और राजधानी सहित प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन ने अपने मातहत अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की है। जिसमें उन्होंने राजधानी सहित प्रदेशभर से जुटने वाले क्रिकेट प्रेमियों को दो टूक अंदाज में हिदायत दी है। कलेक्टर रायपुर ने स्पष्ट लहजे में दर्शकों को समझाया है कि यदि स्टेडियम में बैठककर क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने सभी दर्शकों को माॅस्क लगाए रहने और साथ सेनेटाइजर रखने कहा है।