नई दिल्ली। एक बार फिर वही मार्च का महीना है, जब देश में 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू और फिर 24 मार्च से लाॅक डाउन की घोषणा पीएम मोदी ने की थी। तब भी हालात बिगड़े हुए थे और सालभर बाद मार्च के ही महीने में एक बार फिर उस तर्ज पर परिस्थितियां प्रतिकूल होने लगी हैं। देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए माना जा रहा है कि कल होने वाली मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक इस लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि देश के कई राज्यों में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। वहीं महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके अलावा गुजरात में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि कल यानी 17 मार्च को होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन पर जोर देने की बातों को लेकर चर्चा करेंगे। राज्यों के सीएम के साथ पीएम की बैठक अहम मानी जा रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 संक्रमण के खतरे और कोरोना वैक्सीन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण अभियान की भी जानकारी मुख्यमंत्रियों से लेंगे।