बलौदाबाजार। लवन रोड में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने रफ्तार का कहर फिर देखने को मिला। बााईक-कार की टक्कर मे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
आस पास के लोगो ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिससे मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल पहुँचाया है।
जानकारी के अनुसार राहुल गोविंदानी पिता लाली गोविंदानी उम्र19 साल निवासी राधे विहार कॉलोनी के आसपास अपने मोटरसाइकिल से शहर की तरफ आ रहा था की रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दूसरी ओर से आ रही एर्टिगा कार क्रमांक सीजी 22 T 4746 पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ रही थी कि डिवाइडर के पास बाइक-कार में भिड़ंत हो गई जिससे राहुल गोविंदानी की पीछे की खिड़की की कांच से गर्दन पर गहरी चोट आयी व उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद कार चालक ने अपनी गाड़ी को आननफ़नान में थाने पर खड़े कर फरार हो गया है, जिसकी वीडियो थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। फुटेज में युवक का चेहरा साफ दिखयी दे रहा हैं । थाने में खड़ी एर्टिगा कार के पीछे लाल पट्टी में छत्तीसगढ़ लिखा हुआ है ।
दुर्घटना में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा
इस पूरे घटना क्रम में पुलिस का अमानवीय रुख सामने आया। पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी ने शव को जिला अस्पताल तो लाया लेकिन बिना किसी डॉक्टर को सूचित किये बगैर, पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी में लगे खून को धोने के लिए शव को लावारिस छोड़ गये। जिससे इलाज के लिए पहुचे डॉक्टर वसीम राजा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार भी लगाए व भविष्य ने ऐसा कृत्य न करके डॉक्टरों को तत्काल सूचना देने की बात समझयी।