नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने मंगलवार को कहा की महाराष्ट्र समेत देश के 8 राज्यों में लगातार दैनिक कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है , इन राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
महाराष्ट्र , पंजाब, कर्नाटक, गुजरात , तमिलनाडू, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हरयाणा ऐसे राज्य है जिनमे दैनिक मामले तेज़ी से बढ़ रहे है जो केंद्र और राज्य सरकारों के लिए बड़ा चिंता का विषय बननगया है।
देश में लगातार छः दिनों से 20 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए है , जिसमे महाराष्ट्र अव्वल है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो महाराष्ट्र में 15,051 नए मामले सामने आए है
पंजाब में 1,843 नए मामले, कर्नाटक में 932 , गुजरात में 890, तमिल नाडू में 836, मध्यप्रदेश में 797, छत्तीसगढ़ में 645 और हरयाणा में 420 नए माले सामने आए है
छत्तीसगढ़ समेत इन 8 राज्यों में बढ़ रहे कोरोना मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय
Leave a comment