बेरला:- इन दिनों शराब के नशे की वज़ह से क्षेत्र में आए दिन कई प्रकार के हादसे नजर आ रहे हैं | निरंतर वैध अवैध शराब बिक्री के चलते शराबीयों का तदाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं जिससे की क्षेत्र में पारिवारिक दशा भी बिगड़ती जा रही और महिलाओं को खासा दिक्क़तों का समाना करना पड़ रहा है | ग्राम देवादा के महिलाओं का कहना है की शराब के नशे में आजकल युवा पीढ़ी भी बहुत प्रभावित हो रही हैं जिससे कई परिवारों का भविष्य खत्म होने के कगार पर हैं फिर भी हालात नहीं बदल रहे है |
जिसे लेकर ग्राम पंचायत देवादा सरपंच श्रीमती द्रौपदी साहू की अगुवाई में बीते रविवार की शाम समस्त ग्रामीण महिलाओं तथा पुरुषों ने मिलकर प्रदेश सरकार के द्वारा अपने वादे के मुताबिक पूर्णतः शराबबंदी नहीं की जा रही हैं इस विषय को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी तथा महिलाओं द्वारा शराब बेचना बंद करो की कई तख्तीयां अपने हांथों लेकर विरोध प्रदर्शन किया | साथ ही देवादा सरपंच श्रीमती द्रौपदी साहू का कहना हैं की शराबबंदी को लेकर जल्द ही माननीय जिला न्यायधीश महोदय को भी ज्ञापन सौंपा जायेगा |
देवादा सरपंच की अगुवाई में हुआ विरोध प्रदर्शन
Leave a comment